भारत की खराब शुरुआत, पहले ही सत्र में गिरे चार विकेट, लंच तक स्कोर 51-4

By :  vijay
Update: 2024-11-22 18:41 GMT

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पर्थ में पहले टेस्ट मैच के साथ हो चुकी है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं।

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए। यशस्वी जायसवाल गेंदों पर बगैर खाता खोले मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी खाता नहीं खोल पाए। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया।

इसके बाद विराट कोहली भी 12 गेंदों पर 5 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर ख्वाजा के हाथों कैच आउट हो गए। लंच से पहले भारत को केएल राहुल के रूप में एक और झटका लगा। ओपनिंग में आए राहुल को मिशेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। राहुल ने 74 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली।

इस तरह से भारत ने लंच तक 25 ओवर का सामना करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए थे। टीम इंडिया का संघर्ष लगातार जारी है। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर 0-3 से सीरीज हार चुकी है। वहां भी भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष लगातार जारी रहा था।

भारत इस मैच में रोहित शर्मा के बगैर खेल रहा है जो निजी कारणों से टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। इससे पहले भारत ने इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को उनकी पहली टेस्ट कैप दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 और 2020-21 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से जीतने में कामयाबी हासिल की थी।

Similar News