हैदराबाद, ने पंजाब को आठ विकेट से हराया; अभिषेक-हेड चमके

Update: 2025-04-12 18:08 GMT
हैदराबाद, ने पंजाब को आठ विकेट से हराया; अभिषेक-हेड चमके
  • whatsapp icon

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की विशाल साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। शनिवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए सत्र के 27वें मैच में पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर 247 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। \आईपीएल 2024 का 27वां मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया, जहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 492 रन बनाए, लेकिन अभिषेक शर्मा की तूफानी सेंचुरी और ट्रेविस हेड के अर्धशतक के दम पर हैदराबाद ने 246 रन का टारगेट सिर्फ 18.3 ओवर में हासिल कर लिया.

हैदराबाद की तरफ से रनों की बारिश, अभिषेक का नया रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रन बनाए और वे आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनके साथ ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड ने भी 66 रन बनाए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 171 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. मैच के आखिरी हिस्से में हेनरिक क्लासेन ने 21* और ईशान किशन ने 9* रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

पंजाब किंग्स की शानदार शुरुआत, फिर भी हार

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 6 विकेट पर 245 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 36 गेंद में 82 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 6 चौके शामिल थे. ओपनर प्रभसिमरन सिंह (42) और प्रियांश आर्य (36) ने 24 गेंदों में 66 रन की ताबड़तोड़ ओपनिंग साझेदारी की. अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर स्कोर को 240 के पार पहुंचा दिया.

हैदराबाद की गेंदबाजी में

हर्षल पटेल ने 42 रन देकर 4 विकेट झटके. ईशान मलिंगा (डेब्यू मैच) ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद शमी का दिन बेहद खराब रहा – 4 ओवर में 75 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला.

पॉइंट टेबल में हैदराबाद की छलांग

इस जीत के साथ हैदराबाद को 4 मैचों बाद पहली जीत मिली और टीम अब पॉइंट टेबल में 10वें से 8वें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं पंजाब किंग्स की ये 5 मैचों में दूसरी हार रही. इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला, लेकिन अभिषेक शर्मा की पारी ने बाज़ी मार ली. उनकी यह पारी लंबे वक्त तक याद रखी जाएगी.

Similar News