13वीं पंचकुला जिला कबड्डी चैंपियनशिप 21-22 दिसंबर को, विजेता टीम को मिलेगा 51 हजार का पुरस्कार

By :  vijay
Update: 2024-12-14 18:40 GMT

पंचकूला। 13वीं पंचकुला जिला कबड्डी चैंपियनशिप (नेशनल स्टाइल) का आयोजन 21 और 22 दिसंबर को पंचकूला के बरवाला स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल गांव श्यामटू में किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य "खेल खिलाओ, नशा भगाओ, युवा बचाओ" के संदेश के साथ ग्रामीण युवाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें नशे से दूर रखना है।

चैंपियनशिप को लेकर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, पंचकूला में प्रेस वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के अन्य सदस्यों के साथ चैंपियनशिप का पोस्टर भी जारी किया।

ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट में पंचकूला जिले के युवा खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। विजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद इनाम दिया जाएगा, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

मुख्य अतिथि और कार्यक्रम का शेड्यूल

21 दिसंबर को इस कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ हरियाणा के खेल मंत्री श्री गौरव गौतम करेंगे। वहीं, 22 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के डेवलपमेंट एंड पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पवार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे।

युवाओं के लिए प्रेरणादायक उद्देश्य

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के जरिए पंचकूला जिले के युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने और नशे से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रतिभागियों का उत्साह

प्रेस प्रवक्ता अमरजीत कुमार ने जानकारी दी कि इस चैंपियनशिप में जिले के युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे। आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Similar News