180 रन वाली पिच थी...', मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद बल्‍लेबाजों पर जमकर भड़के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे

Update: 2025-03-31 18:42 GMT
180 रन वाली पिच थी..., मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद बल्‍लेबाजों पर जमकर भड़के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे
  • whatsapp icon

नई दिल्‍ली। कोलकाता नाइटराइडर्स को सोमवार को आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 43 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की शिकस्‍त मिली। केकेआर के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने इस हार के लिए अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया है।

बता दें कि वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 16.2 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। यह मुंबई की तीन मैचों में पहली जीत रही जबकि केकेआर की इतने मैचों में दूसरी हार।

अजिंक्‍य रहाणे ने क्‍या कहा

मैच के बाद अजिंक्‍य रहाणे ने कहा कि हमारी टीम के बल्‍लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। यह पिच बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी थी, जहां 180-190 रन बनना चाहिए थे। रहाणे ने कहा, 'हमारी पूरी बल्‍लेबाजी खराब रही। यह पिच बल्‍लेबाजी के लिहाज से अच्‍छी थी। 180 या 190 रन का स्‍कोर बनना चाहिए था। हमें पिच के उछाल को देखते हुए इस तरह के स्‍कोर की उम्‍मीद थी। हमने गलती की।'

Similar News