सोने वाली जर्सी पहनेगी क्रिस गेल की वेस्टइंडीज टीम, इस दिन देखा जाएगा मुकाबला

Update: 2025-07-19 03:51 GMT

क्रिकेट के दिग्गज एक बार फिर मैदान पर उतरकर धमाल मचाने को तैयार हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के तहत दुनिया भर के दिग्गजों के चौकों छक्कों के साथ तेज धारदार गेंदबाजी का जलवा शुक्रवार से दिखना शुरू हो गया. खेल तो इन खिलाड़ियों की पहचान है ही, अब इसमें लग्जरी का तड़का भी लगेगा. क्रिस गेल, डीजे ब्रावो और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से सजी वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. उनकी जर्सी में असली सोने का प्रयोग किया गया है.वेस्टइंडीज चैंपियंस की जर्सी में असली 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है और यह 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के संस्करणों में उपलब्ध होगी. यह ऐतिहासिक जर्सी सर क्लाइव लॉयड से लेकर क्रिस गेल और मौजूदा दौर के वेस्टइंडीज क्रिकेट महानायकों को समर्पित एक अनोखी श्रद्धांजलि है.

वेस्टइंडीज चैंपियंस के मालिक के चेयरमैन अजय सेठी ने कहा, “हमारी टीम में कई महान खिलाड़ी हैं, और यह जर्सी वेस्टइंडीज क्रिकेट के सभी महान खिलाड़ियों के लिए एक शानदार श्रद्धांजलि है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक है और इस बार हम ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.” 

Tags:    

Similar News