डी.एफ.ए.चित्तौड़गढ़ की टीम ने जयपुर में चल रही स्टेट चैंपियनशिप में लगातार दूसरा मैच भी जीता

By :  vijay
Update: 2025-02-25 12:12 GMT
डी.एफ.ए.चित्तौड़गढ़ की टीम ने जयपुर में चल रही स्टेट चैंपियनशिप में लगातार दूसरा मैच भी जीता
  • whatsapp icon

निंबाहेड़ा HALCHAL

जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देशन में जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ अंडर–20 की टीम ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के निर्देशन में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जयपुर में आयोजित की जा रही स्टेट चैंपियनशिप में भाग ले रही है। स्टेट चैंपियनशिप में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जिला फुटबॉल संघों की टीमें भाग ले रही हैं।जयपुर में स्थित चौगान स्टेडियम में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में अपना पहला मैच राजसमंद की टीम से जीतने के पश्चात चित्तौड़गढ़ की टीम ने अपना लगातार दूसरा मैच भी जीत लिया है।

चित्तौड़गढ़ टीम के मैनेजर एवं पूर्व नेशनल खिलाड़ी इफ्तेखार अहमद और टीम के कोच मोहम्मद शकील मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ की टीम का दूसरा मैच मंगलवार दोपहर को बीकानेर की टीम से हुआ जिसमें टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया। चित्तौड़गढ़ टीम के खिलाड़ी तिलक बारेठ की दो बेहतरीन पास पर अब्बास कुरैशी और भव्यराज सिंह ने शानदार गोलकर अपनी टीम को 2–0 से जीत दिलाई।

Similar News