193 रन नहीं बना सका भारत:: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से जीता

Update: 2025-07-14 16:04 GMT
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से जीता
  • whatsapp icon

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 22 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मैच काफी रोमांचक था और इसमें भारतीय टीम ने जमकर संघर्ष किया लेकिन अंत में इंग्लैंड की जीत हुई। मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 193 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 170 रन बना दिए लेकिन 22 रनों से चूक गए और हार गए।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस मैच में आखिरी दिन का खेल जारी है। भारत ने 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रन की दरकार है और उसके 6 विकेट सुरक्षित हैं। केएल राहुल 33 बनाकर नाबाद हैं। दूसरी पारी में टीम इंडिया शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और आकाशदीप का विकेट गंवा चुकी है। ऐसे में मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है और किसी के भी पक्ष में जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं मैच की पल-पल की अपडेट्स

इससे पहले वाशिंगटन सुंदर के 4 झटकों के दम पर भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर समेट दी है और अब उसके पास लॉर्ड्स फतह करने का सुनहरा मौका है। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए। इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 और नीतीश कुमार रेड्डी और जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाया। ऐ

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 138 टेस्ट मैच हो चुके हैं जिसमें इंग्लैंड ने 52 बार टीम इंडिया को हराने में सफलता हासिल की है। वहीं टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 36 टेस्ट मैचों में कामयाबी मिली है। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का आयोजन इंग्लैंड की जमीन पर हो रहा है ऐसे में यहां इन दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के आंकड़े कैसे रहे हैं ये भी जान लेते हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड की जमीन पर अब तक 69 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें इंग्लैंड हावी नजर आई है। इंग्लैंड ने अपनी जमीन पर टीम इंडिया को 37 टेस्ट मैचों में शिकस्त दी है। जबकि, भारतीय टेस्ट टीम अब तक इंग्लैंड की जमीन पर 10 टेस्ट मैच जीत चुकी है

Similar News