सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हैदराबाद के जिस होटल में रुकी वहां लगी आग

Update: 2025-04-14 11:49 GMT
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हैदराबाद के जिस होटल में रुकी वहां  लगी आग
  • whatsapp icon

हैदराबाद। बंजारा हिल्‍स में पार्क ह्यात होटल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम  रुकी, वहां सोमवार को आग लग गई। जानकारी के मुताबिक होटल के तीसरे फ्लोर पर बने स्‍पा में आग लगी थी।अच्‍छी बात यह रही कि टीम होटल परिसर से निकल चुकी थी, जब आग लगी।

पुलिस के मुताबिक होटल स्‍टाफ द्वारा आग पर काबू पा लिया गया और किसी के चोटिल होने या हताहत की खबर सामने नहीं आई। स्थिति पर बहुत जल्‍द नियंत्रण पा लिया गया और ज्‍यादा नुकसान भी नहीं हुआ।



अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आग जलने की घटना से किसी मेहमान या होटल में मौजूद स्‍टाफ को नुकसान नहीं हुआ है। इसकी अब भी जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी।बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को अपना अगला मैच गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेलना है। पूरी टीम सुबह के समय ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई, जब आग की घटना सामने आई। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब अगले सप्‍ताह यानी 23 अप्रैल को अपने होमग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

Similar News