पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी गुजरात

Update: 2025-04-28 14:12 GMT

जयपुर । आईपीएल-2025 में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राजस्‍थान की प्‍लेइंंग 11 में 2 और गुजरात की टीम में एक बदलाव हुआ है। गुजरात की ओर से करीम जनत ने डेब्‍यू किया।

राजस्थान के लिए मौजूदा सीजन अच्छा नहीं चल रहा है। उसके लिए जीत मुश्किल साबित हो रही है। नौ मैचों में सात हार और दो जीत के बाद ये टीम इस समय अंक तालिका में नौवें नंबर पर है। प्लेऑफ का रास्ता इस टीम के लिए लगभग बंद है। लेकिन गणित के हिसाब से ये टीम अभी भी रेस में है और रेस में बने रहने के लिए उसे हर मैच में जीत चाहिए।

वहीं गुजरात इस सीजन दमदार फॉर्म में है। इस टीम ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और छह जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली ये टीम आज जीत हासिल करती है तो नंबर-1 की कुर्सी से आरसीबी को हटा वहां खुद बैठ सकती है।

Similar News