25 मई को कोलकाता में फाइनल
IPL का 18वां सीजन 21 मार्च से शुरू होगा:25 मई को कोलकाता में फाइनल; WPL 7 फरवरी से 4 वेन्यू पर खेला जाएगा
स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
IPL के 18वें सीजन में 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे। - Dainik Bhaskar
IPL के 18वें सीजन में 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे।
IPL 2025 का पहला मैच 21 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। यहीं 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी होगा। वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा। इस बार का टूर्नामेंट 2 की बजाय 4 वेन्यू पर खेला जाएगा।
क्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार IPL कमेटी ने सभी फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट शुरू होने की डिटेल भेज दी है, जिससे कि वे खिलाड़ियों को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दें। कोलकाता नाइट राइडर्स IPL की डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।
IPL का पूरा शेड्यूल जनवरी के आखिर में रिलीज किया जा सकता है।