बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मैच का टॉस झमाझम बारिश के कारण शनिवार को निर्धारित समय पर नहीं हो सका।
बारिश जारी रहने के कारण अंपायर मैदान पर नहीं आये और खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रुम में आराम फरमाते दिखे। बारिश के बावजूद स्टेडियम के भीतर और बाहर दर्शक के उत्साह में कमी नजर नहीं आयी थी। हालांकि दर्शकों की संख्या कम है। विकेट और आउटफील्ड पर कवर पड़े हुये हैं।