कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

By :  vijay
Update: 2025-04-08 12:01 GMT
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
  • whatsapp icon

कोलकाता  कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 21वें मुकाबले में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद रहाणे ने कहा कि तापमान अधिक नहीं है और इसलिए वह लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में आज एक बदलाव है। मोईन अली की जगह स्पेंसर जॉनसन को एकादश में जगह दी गई है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत कहा कि उनकी टीम सकारात्मक रहने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

कोलकाता नाइट राइडर्स एकादश : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन और वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपर जायंट्स एकादश: एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, दिग्‍वेश राठी, अब्‍दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप और आवेश खान।

 Kolkata Knight Riders won the toss and decided to bowl first.

Similar News