आखिरी दिन काली पट्टी बांधकर खेल रहे खिलाड़ी, वजह भारतीय क्रिकेट से जुड़ी है

Update: 2025-06-24 12:05 GMT

इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट के पांचवें दिन की शुरूआत हो चुकी है। हेडिंग्ले में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रनों की जरूरत है जबकि भारत को मैच अपने नाम करने के लिए 10 विकेट लेने की आवश्यकता है। दिन का खेल शुरू होने से पहले एक भावुक नज़ारा देखने को मिला जब दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। यह कोई सामान्य परंपरा नहीं थी, बल्कि एक खास श्रद्धांजलि थी जिसने हर क्रिकेट प्रेमी का ध्यान खींचा।

दरअसल, इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों के काली पट्टी पहनकर खेलने की वजह भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी दिलीप दोशी का 77 साल का उम्र में निधन होना है। लंदन में रहे पूर्व बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दिलीप का हार्टअटैक से सोमवार 23 मार्च को स्वर्गवास हो गया। यह जानकारी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दी। इस खबर के बाद से क्रिकेट जगत के कई बड़े खिलाड़ी और उनके साथी दिलीप को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें एक अच्छे इंसान और क्रिकेटर के रूप में याद कर रहे हैं।आखिरी दिन काली पट्टी बांधकर खेल रहे खिलाड़ी, वजह भारतीय क्रिकेट से जुड़ी है

Similar News