iPL: बड़े बदलाव के साथ उतरेगी पंजाब, आरसीबी से बेंगलुरु में होगी टक्‍कर

Update: 2025-04-18 00:42 GMT
बड़े बदलाव के साथ उतरेगी पंजाब, आरसीबी से बेंगलुरु में होगी टक्‍कर
  • whatsapp icon

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 34वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच जंग देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं। ऐसे में रजत पाटीदार के साथ ही श्रेयस अय्यर भी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

राजस्‍थान को हराकर आ रही बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 9 विकेट से करारी शिकस्‍त दी थी। टीम ने 18वें सीजन में अब तक खेले 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में आरसीबी विनिंग कॉम्बिनेशन से ज्‍यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।

पिछले मैच में राजस्‍थान के खिलाफ आरसीबी के सलामी बल्‍लेबाज फिल सॉल्‍ट ने 33 गेंदों पर 65 रन ठोक दिए थे। इसके अलावा विराट कोहली 45 गेंदों पर 62 रन और देवदत्‍त पडिक्‍कल 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे थे। टीम के अन्‍य बल्‍लेबाज भी अच्‍छी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में आरसीबी आज घरेलू फैंस को जीता तोहफा देना चाहेगी।

फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

पंजाब ने कोलकाता को हराया था

पंजाब किंग्‍स ने भले ही अपने पिछले मैच में कोलकाता को शिकस्‍त दी हो पर यह मुकाबला लो स्‍कोरिंग था। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्‍स 15.3 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई थी। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को शुरुआत तो अच्‍छी दी थी, पर उनके जाते ही विकेट की झड़ी लग गई थी।

Similar News