iPL: राजस्थान ने पंजाब को घर में ही दी 50 रनों से करारी मात

Update: 2025-04-05 18:32 GMT
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। अपने घर में आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच खेल रही पंजाब किंग्स जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को पंजाब को उसके ही घर मुल्लापुर में 50 रनों से हरा दिया। पंजाब की ये इस सीजन में पहली हार है। इससे पहले पंजाब ने दो मैच खेले थे और दोनों में उसे जीत मिली थी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 205 रन बनाए। पंजाब पूरे 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी।

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने फॉर्म में वापसी की और सीजन का पहला अर्धशतक ठोका। उन्होंने 45 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। रियान पराग ने नाबाद 43 रन बनाए। पंजाब के लिए नेहाल वढेरा ने अर्धशतक जमाया। 

Similar News