आरसीए ने की सीनियर, जूनियर पुरुष व महिला चयन समिति घोषित

Update: 2025-07-20 14:03 GMT


जयपुर  राजस्थान क्रिकेट संघ (आसीए) की तदर्थ समिति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली राजस्थान की टीम चुनने के लिये पुरुष वर्ग की सीनियर, जूनियर और महिला चयन समिति घोषित कर दी है।

तदर्थ समिति के संयोजक डी डी कुमावत रविवार को बताया कि राजस्थान सीनियर चयन समिति (पुरुष) में राहुल कांवट, विलास जोशी, विजेंद्र यादव, सूर्यवीर सिंह, कुलदीप सिंह, शमशेर सिंह को चयन समिति का सदस्य चुना गया है। इसी प्रकार राजस्थान जूनियर चयन समिति (पुरुष) में नरेश गहलोत, लोकेश जैन, सिद्धार्थ जोशी, प्रणय शर्मा, सिद्धार्थ सर्राफ और अंकित लाम्बा को चुना गया है।

Similar News