चिन्नास्वामी में आरसीबी की इस सीजन की पहली जीत, राजस्थान को 11 रन से हराया

आईपीएल 2025 के 42वें मैच में आरसीबी का मुकाबला आरआर से है। यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया। इस सीजन आरसीबी को घर में पहली जीत मिली है। आरसीबी ने राजस्थान को 11 रन से हराया।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। विराट कोहली ने 70 और देवदत्त पडिक्कल ने 50 रन की पारी खेली। संदीप शर्मा ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने तेज शुरुआत की। जायसवाल 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राजस्थान का पारी लड़खड़ा गई। ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाए। 19वें ओवर में दो विकेट ओर एक रन बने। इस सीजन यह राजस्थान की लगातार पांचवीं हार है।
प्वाइंट टेबल में क्या है दोनों टीमों की स्थिति?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 मैच में 5 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं, बेंगलुरु की प्वॉइंट की बात की जाए तो उसे अभी तक कुल 10 प्वाइंट्स मिले हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर है।