बारिश के कारण जल्दी खत्म हुआ तीसरे दिन का खेल, भारत ने हासिल की 96 रन की बढ़त
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त हो गया। भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। इसी के साथ उनकी बढ़त 96 रनों की हो गई है। केएल राहुल 47 और शुभमन गिल छह रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इंग्लैंड की टीम ेने शानदार बल्लेबाजी की और पहली पारी में 465 रन बनाए। भारत दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ उतरी है। भारत के लिए एक बार फिर बुमराह ने कमाल किया जिन्होंने पांच विकेट लिए। बुमराह को फील्डरो और दूसरे छोर से गेंदबाजों का साथ नहीं मिला नहीं तो इंग्लैंड की टीम काफी पहले ही ढेर हो सकती थी।
इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 रन बनाए। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 99 रनों की पारी खेली। बेन डकेट ने 62 रन बनाए। भारत के लिए बुमरा के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 209 रनों के साथ की थी और पहले सेशन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर पांच विकेट खोकर 327 रन बनाए थे। दिन के दूसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हो गए।