68वीं राष्ट्रीय स्कूली छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता: नेशनल प्रतियोगिता की मेजबानी को तैयार उदयपुर, सबसे पहले पहुंची महाराष्ट्र की टीम
उदयपुर । एसजीएफआई द्वारा एमजीजीएस सुन्दरवास, उदयपुर की मेजबानी में 29 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाली विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर से टीमों के उदयपुर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। सोमवार को दोपहर में सबसे पहले महाराष्ट्र राज्य की टीम रेल मार्ग से उदयपुर पहुंची। तेलंगाना एवं उत्तर प्रदेश की टीम भी रात्रि को रेल मार्ग से उदयपुर पहुंच गई।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.लोकेश भारती ने बताया कि मंगलवार को अलसुबह से लेकर रात्रि तक दिन भर टीमों के आने का क्रम जारी रहेगा। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर परिवहन समिति के सदस्यों को तैनात कर दिया गया है जहां से वह टीमों को बस द्वारा उनके आवास स्थल तक पहुंचाएंगे। आवास पर कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी स्थान पर आवास समिति के सदस्यों को नियुक्त कर दिया गया है, जिसमें महिला कार्मिकों को ही टीमों के कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी।
भारती ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए गठित की गई विभिन्न समितियो को अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी समितियां आपस में समन्वय करते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उदयपुर हमेशा किसी भी आयोजन को सर्वश्रेष्ठ तरीके से करता आया है वही छवि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी देखनी चाहिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू एण्ड कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरला, पंजाब, झारखंड, गुजरात, बिहार, सीबीसीई डब्ल्यूएफ, आईपीएससी, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, सीआईएससीई, एवं राजस्थान सहित देश की 22 टीमें भाग रही हैं। उप जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सालवी एवं आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आयोजन सचिव आशुतोष तुली ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ लोकेश भारती ने आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियां की अति आवश्यक बैठक फ़तह स्कूल में में ली, जिसमें समिति प्रभारी से अभी तक हुई प्रगति की रिपोर्ट ली गई।
विभिन्न समितियां के प्रभारी एवं सदस्यों की आवश्यक बैठक में शिक्षा विभाग की उच्च अधिकारियों के अलावा फ़तह स्कूल के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी, जेपी भावसार, आयोजक विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजयसिंह रावत, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री भैरू सिंह राठौड़, गोपाल सिंह असोलिया मौजूद रहे। आवागमन की सुविधा के दृष्टिकोण से इस राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का कंट्रोल रूम पीएम श्री राजकीय फतह स्कूल में बनाया गया है। जेपी भावसार ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच शहर के अलग अलग 6 मैदानों पर करवाये जाएंगे। एसजीएफआई द्वारा प्रतियोगिता के मैच का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार 29 जनवरी से 31 दिसंबर तक लीग मैच खेले जाएंगे इसके बाद लीग मैचों अंकों के आधार पर विजेता रही टीमों के 1 फरवरी से नॉकआउट पद्धति से मैच खेले जाएंगे। 2 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल एवं हार्डलाइन का मैच खेला जाएगा। 3 फरवरी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।