पुर पुणे महाराष्ट्र में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कुश्ती प्रतियोगिता में शिव व्यायाम शाला पुर के पहलवानों ने दो सिल्वर एक ब्रोंज पदक जीते
कुश्ती कोच कल्याण विश्नोई ने बताया कि70 kg फ्री स्टाइल में गोपाल कृष्ण बिश्नोई ने सिल्वर मेडल 57 kg में पायल सुखवाल ने सिल्वर मेडल
67 kg ग्रीको रोमन कुश्ती में अक्षय बिश्नोई ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
उस्ताद जगदीश जगदीश विश्नोई ने बताया कि विजेता पहलवानों का पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा पहलवानो का स्वागत किया गया