नेटवर्क सपोर्ट के साथ Moto Tag भारत में लॉन्च, कीमत 2,299 रुपये

Moto Tag को भारत में लॉन्च किया गया है, जिसे Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने महीनों पहले पेश किया था। ये लोकेशन ट्रैकर Google के Find My Device नेटवर्क को सपोर्ट करता है। ये ब्लूटूथ-इनेबल्ड ट्रैकर है, जो Android डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है और इसमें अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) चिप भी है। आफको बता दें कि, Motorola ने इस ट्रैकर को जून 2024 में अमेरिका में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत $29 (लगभग 2,423 रुपये) है। इस साल की शुरुआत में, कंपीटिंग OEMs Noise और Boat ने भी देश में Bluetooth ट्रैकर्स लॉन्च किए, जिनके नाम क्रमशः Noise Tag 1 और Boat Tag हैं।
Moto Tag की कीमत भारत में 2,299 रुपये तय की गई है और ये जल्द ही देश में Flipkart और Moto India वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस वायरलेस ट्रैकर को देश में जेड ग्रीन और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में ऑफर किया गया है।
नेटवर्क सपोर्ट के साथ Moto Tag भारत में लॉन्च, कीमत 2,299 रुपयेनेटवर्क सपोर्ट के साथ Moto Tag भारत में लॉन्च, कीमत 2,299 रुपयेMoto Tag launched in India with network support, price Rs 2,299Google के Find My Device नेटवर्क के सपोर्ट के साथ, Moto Tag, यूजर्स को खोई हुई चीजों को ट्रैक करने में मदद कर सकता है। दावा किया गया है कि ये UWB-कैपेबल स्मार्टफोन के साथ यूज करने पर प्रिसाइज लोकेशन-ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज ऑफर करता है। ‘Precision Finding’ फीचर के बारे में दावा किया गया है कि ये ट्रैकर को ऑफलाइन होने पर भी एक्यूरेटली लोकेट करने में कैपेलबल है।
ये Bluetooth ट्रैकर चाबी, पर्स, लगेज या बाइक और व्हीकल्स जैसी बड़ी चीजों को ट्रैक करने के लिए यूज किया जा सकता है। ये Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और Android 9 (Android Pie) या नए वर्जन पर चलने वाले डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है। एक डेडिकेटेड रिंगर बटन यूजर्स को मिसप्लेस्ड फोन्स को ट्रैक करने में मदद करता है। इसी बटन को फोटोज क्लिक करने के दौरान रिमोट कैप्चर बटन के तौर पर भी यूज किया जा सकता है।
Moto Tag में रिप्लेसेबल CR2032 बैटरी है, जो एक साल तक चलने का दावा करती है। दावे के मुताबिक ये लोकेशन इंफॉर्मेशन के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर करता है, जो केवल Moto Tag के ओनर को उनकी चीजों को लोकेट करने की अनुमति देता है।