बचपन में आपने कभी न कभी हॉपस्कॉच (कितकित) जरूर खेला होगा. यह खेल बच्चों में बेहद लोकप्रिय है. लेकिन क्या आपने कभी किसी बंदर को हॉपस्कॉच खेलते देखा है? यदि नहीं, तो यह वायरल वीडियो आपको हैरान कर देगा. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बंदर एक नदी के पास खड़ा है,
कितकित खेलने वाले बंदर ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
जहां पानी बेहद कम है.वह एकटक होकर पानी को देखता रहता है. देखते ही देखते उसके मन में मस्ती करने का ख्याल जागता है. वह एक पैर हवा में उठाकर एक पैर से छलांग लगाते हुए कूदकूद कर एक किनारे से दूसरे किनारे पर चला जाता है. उसे देखकर साफ पता चलता है कि उसे इस खेल में बेहद मजा आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.