सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक मुर्गा जूते पहनकर सड़कों पर दौड़ रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मुर्गा तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ कहीं जा रहा है. उसने पैरों में सफेद और नीले रंग के जूते पहन रखे हैं. वह उन जूतों को पहनकर ऐसे दौड़ता है मानो जैसे वह किसी दौड़ के प्रतियोगिता में दौड़ रहा हो.
सी रफ्तार के आगे बड़े-बड़े रनर भी फेल लगते हैं. लेकिन वीडियो देखकर मन में सवाल आता है कि आखिर मुर्गे के साइज के जूते बनाता कौन है? और इस मुर्गे को किसने जूते पहनाए हैं? इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. आप भी देखिए इस वायरल वीडियो को.