दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 की तीव्रता से आया भूकंप, मौसम विभाग ने दी सुनामी की चेतावनी

By :  vijay
Update: 2025-01-13 17:20 GMT
दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 की तीव्रता से आया भूकंप, मौसम विभाग ने दी सुनामी की चेतावनी
  • whatsapp icon

दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की भी चेतावनी जारी की। रात के 9.19 बजे भूकंप आया और इसके तुरंत बाद मियाजाकी प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। निकटवर्ती कोच्चि प्रांत के लिए भी चेतावनी जारी की गई।


मौसम विभाग के अनुसार, सुनामी की लहरे एक मीटर तक पहुंच सकती है। भूकंप के कारण हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों के आर्क, रिंग ऑफ फायर और फॉल्ट लाइन के किनारे स्थित होने के कारण जापान अक्सर भूकंप की चपेट में रहता है।

Similar News