सुभाषनगर में बीच सडक़ सांडों की फाइट, घरों में दुबके रहे लोग

By :  prem kumar
Update: 2024-12-04 09:07 GMT

 भीलवाड़ा BHN  । भीलवाड़ा नगर निगम क्षेत्र में सडक़ों पर घूमने वाले पशुओं से आमजन परेशान हैं। ऐसे पशुओं की लड़ाइयों और हमलों से मानव जीवन को खतरा बना है। इसके बावजूद, प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। शहर के सुभाषनगर में दो सांडों की लड़ाई में एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दहशतजदा लोगों को घरों में दुबकना पड़ा।

बता दें कि शहर की सडक़ों व गली-मोहल्लों में पशुओं का आतंक इन दिनों बढ़ता जा रहा है। शहर के सुभाषनगर इलाके में बुधवार को दो सांडों के बीच हुई आमने-सामने की फाइट से क्षेत्रवासी सहम उठे। दहशत के मारे लोगों को घरों में कैद होना पड़ा। काफी देर चली सांडों की इस फाइट से राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान सांडों की फाइट में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी आमजन को कोई हानि नहीं हुई।लोगों का कहना है कि ऐसे पशुओं के आतंक पर प्रशासन नकेल कसे।

 ताकत का ऐसा नशा चढ़ा कि दो सांड आपस में भिड़ गए

इन दो सांडों को छुड़वाने के लिए कई जतन किए गए, लेकिन सब व्यर्थ। इनकी लड़ाई से बाइक में टूट-फूट हो गई। हालांकि, कोई व्यक्ति इनकी चपेट में नहीं आया, वरना इनके भारी संघर्ष में वो इनका शिकार बन जाता। इस फाइट के दौरान स्थनीय लोगों ने उन पर ठंडे पानी का छिडक़ाव भी किया, लेकिन इस लड़ाई को छुड़वाने में वो असफल रहे। आखिरकार हार मानकर लोग घरों में दुबक गए। वहीं, दोनों सांडों के आतंक से इलाके में दहशत है।

सडक़ों पर मानव जीवन को खतरा

बता दें कि शहर की गलियों और मुख्य बाजारों में ऐसे पशुओं के चलते बुजुर्गों महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के सब्जी मंडी, बस स्टैंड मार्ग, नेहरु रोड़, माणिक्यनगर मार्ग, जवाहर नगर, आजाद नगर, आरके कॉलोनी, सुभाषनगर सहित कई इलाकों में सडक़ों पर घूमने वाले सांडों, गाय व श्वानों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे पशु मानव जीवन के लिए खतरा बने हुए हैं। ऐसे में नगर निगम व जिले की नगर पालिका प्रशासन को ऐसे पशुओं के विषय में ठोस कदम उठाने चाहिए।  

Similar News