कृषि कार्य करते महिला सहित दो किसानों की मौत, एक की तबीयत बिगड़ी, दूसरा कुएं में गिरा
भीलवाड़ा बीएचएन। कृषि कार्य करते एक महिला की अचानक तबीयत बिगडऩे से, जबकि एक प्रौढ़ किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई। ये हादसे आसींद और बीगोद थाना इलाके में घटित हुये।
आसींद थाने के दीवान श्रवण विश्नौई ने बताया कि प्रतापपुरा निवासी हरीकिशन कुमावत की पत्नी लाली 37 गुरुवार को खेत पर कृषि कार्य कर रही थी, जहां उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। लाली को परिजन आसींद अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
उधर, एक अन्य घटना बीगोद थाने के बरुंदनी में हुई। एएसआई जयसिंह ने बताया कि बरुंदनी निवासी गोपाल 50 पुत्र बालू अहीर खेत पर फसल की पिलाई करने गये, जहां पैर फिसलने से गोपाल कुएं में जा गिरा और उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंपते हुये मौत के कारणों की जांच शुरु कर दी।