भीलवाड़ा में ठंड का प्रकोप: खेत पर रखवाली करने गये किसान की गई जान
भीलवाड़ा बीएचएन। पहाड़ों में हिमपात से शुरू हुई कड़ाके की ठंड का असर अब वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में दिख रहा है। ठंड ने आमजन को न केवल झकझौर दिया है, बल्कि मौत का कारण भी बनने लगी है। इसके चलते जिले के गोलबरी में एक किसान की ठंड से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पारोली थाने के गोलबरी गांव निवासी पप्पू 46 पुत्र रतना कीर रविवार शाम खाना खाने के बाद गेहूं की फसल की रखवाली करने खेत पर गया था। रात में पप्पू खेत पर ही खाट पर सो गया, जो सुबह तक नहीं उठा। पप्पू की तलाश करते हुये उसका भांजा मुकेश खेत पर पहुंचा तो पप्पू खाट पर लेटा हुआ मिला। उसे मुकेश ने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों की मदद से मुकेश को राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। पारोली थाने के दीवान रामेश्वर मीणा ने बताया कि इस घटना को लेकर मृतक के भांजे मुकेश ने पुलिस को दी रिपोर्ट में पप्पू की मौत ठंड से होने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।