करेड़ा पुलिस ने दीपसिंह और बक्सुनाथ की खोली हिस्ट्रीशीट

By :  prem kumar
Update: 2025-01-02 18:45 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले की करेड़ा थाना पुलिस ने दो लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली है।

पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया था। इसी के तहत करेड़ा पुलिस को आदतन अपराधी दीप सिंह उर्फ दीपिया 33 पुत्र स्वर्गीय गिरधारी रावत निवासी हाथी भाटा, करेड़ा और बकसू नाथ 44 पुत्र सुवानाथ योगी निवासी रघुनाथपुरा हाल करेड़ा की हिस्ट्रीशीट खोलने की जिला पुलिस अधीक्षक ने स्वीकृति दी है। करेड़ा पुलिस ने बताया कि आरोपित दीप सिंह के खिलाफ लड़ाई झगड़ा, चोरी व आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत 10 प्रकरण करेड़ा थाने पर दर्ज है। इसी तरह बकसू नाथ के खिलाफ लड़ाई झगड़ा, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के छह प्रकरण करेड़ा थाने में दर्ज है।

Similar News