लसाडिय़ा में दो परिवार भिड़े, आधा दर्जन लोग चोटिल

By :  prem kumar
Update: 2025-01-04 07:56 GMT

 भीलवाड़ा संपत माली। जिले के पंडेर थाने के लसाडिय़ा गांव में बीती रात माली व मीणा समाज के दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से एक पक्ष को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस का कहना है कि अभी दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट नहीं मिली है।

जिला अस्पताल में उपचाररत लसाडिय़ा निवासी शैतान माली ने बताया कि वह बीती रात घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ओमप्रकाश मीणा खड़ा था, जिसने उसके साथ गाली-गलौच की। शैतान ने कहा, इसे लेकर उसने घर वालों को फोन किया। घर वाले भी आ गये। वहीं ओमप्रकाश के परिजन भी आ गये। शैतान ने आरोप लगाया कि उसके व कैलाश और सत्यनारायण माली के साथ छगन मीणा, ओमप्रकाश आदि ने मारपीट की, जिससे तीनों ही घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार का कहना है कि अभय कमांड से झगड़े की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई पीडि़त नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब तक कोई रिपोर्ट भी पुलिस को दोनों ही पक्षों की ओर से नहीं मिली है। रिपोर्ट आने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। 

Similar News