भीलवाड़ा में बड़ी वारदात: -जैन मंदिर से दो मूर्तियां, सिंहासन व छत्र चोरी, जैन समाज में रोष

By :  prem kumar
Update: 2025-01-06 08:07 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में पुलिस चोरों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। ये ही वजह है कि सक्रिय चोर गिरोह कभी मकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान तो कभी भगवान के घरों को निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात काछोला थाना इलाके में चंवलेश्वर पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र में निज मंदिर में हुई, जहां से भगवान की दो मूर्तियां व गहने चोर चुरा ले गये। वारदात के बाद जैन समाज में रोष व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार, काछोला थाना इलाके में चवलेश्वर पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र में उपर निज मन्दिर में बीती रात चोर घुस आये। चोरों ने मंदिर से दो मूर्तियां, चांदी के दो छत्र व सिंहासन चुरा लिये। चोरी गई मूर्तियों में एक मूर्ति पाश्र्वनाथ भगवान की अष्ट धातु की बनी है। जिसकी लम्बाई करीब 9 इंच है। जबकि दूसरी मूर्ति भी भगवान पाश्र्वनाथ की है, जो भी अष्ट धातु की फन वाली है। इस मूर्ति की लम्बाई करीब 9 इंच है।

इसके अलावा दोनों दो किलो चांदी निर्मित सिहासन व 100 ग्राम चांदी के दो छत्र शामिल हैं। ये छत्र भक्तों ने चढ़ाये थे। उधर, सुबह जब चोरी का पता चला तो जैन समाज में रोष व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच गये। चोरी को लेकर श्रीचंवलेश्वर पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र कमेटी चैनपुरा के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र पुत्र धर्मीचंद जैन ने काछोला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। चोरी की रिपोर्ट एएसआई बी.एल. प्रजापत के जिम्मे की गई है।  

Similar News