भूकंप से तिब्बत में तबाही, कई इमारतें धराशाई होने से 32 लोगों की मौत: दिल्ली- से बिहार-बंगाल तक भूकंप के झटके.. दहशत

Update: 2025-01-07 02:29 GMT

 नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के इलाकों के साथ ही बिहार तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल में था, जहां 7.1 की तीव्रता दर्ज की गई। अब तक कहीं से नुकसान की खबर नहीं है।

तिब्बत में 32 की मौत

वहीं, तिब्बत (Tibet Earthquake) में भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है। वहां कई इमारतें धराशाई हो गई हैं, जिससे 32 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं।



 


दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी धरती हिली है। हालांकि भूकंप चार से पांच सेकंड तक ही रहा। सुबह का समय होने के कारण भारत में अधिकांश लोग सो रहे थे।

अब तक की जानकारी के अनुसार, नेपाल के लिंबूचे में भूकंप का केंद्र बताया गया है। भारत और नेपाल के साथ ही चीन में भी झटके महसूस हुए हैं। चीन में भूकंप का केंद्र 6.8 तय किया गया है।

Tags:    

Similar News