शादी समारोह में पहुंचा किशोर गश खाकर गिरा, साइलेंट अटैक ने छीन ली जिंदगी

By :  prem kumar
Update: 2025-02-21 11:20 GMT

 उज्जैन साइलेंट अटैक ने एक और जिंदगी छीन ली। शादी समारोह में नागदा से घोड़ी लेकर उज्जैन के चिंतामण पहुंचा 16 साल का सुनील गश खाकर गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई। वह गाड़ी से ईश्वर सिंह की घोड़ी लाया था। गुरुवार सुबह 9 बजे घोड़ी को गाड़ी से उतारने के बाद पानी की तलाश में एक हौद के पास गया। तभी गश खाकर गिर पड़ा। ड्राइवर ने चरक अस्पताल पहुंचाया, पर डॉक्टर बचा नहीं सके।  

कम उम्र में साइलेंट हार्ट अटैक दुर्लभ है, लेकिन जेनेटिक प्रवृत्ति, हृदय संबंधी अंदर की समस्याएं, इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलित होना या तनाव इसकी वजहें हो सकती हैं। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।  बता दें, 8 फरवरी को शादी में डांस करते इंदौर की परिणीता जैन (24) और 15 फरवरी को श्योपुर में दूल्हे की अटैक से मौत हुई थी।

Similar News