आंबेडकर समारोह में तेज आवाज में साउंड बजाने पर बवाल, फायरिंग में एक की मौत
By : राजकुमार माली
Update: 2025-04-14 18:48 GMT

मुरैना। मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जगमोहन का पुरा गांव में सोमवार रात आंबेडकर जयंती के चल समारोह के दौरान तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।डैड
कुछ युवकों ने फायरिंग की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। दो अन्य घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव है। चंबल का मुरैना अंचल यह मामला राजनीतिक रंग ले सकता है। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए फोर्स तैनात की है।