सावन के अंतिम सोमवार पर हरणी महादेव, तिलस्वां में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हर-हर महादेव की हर तरफ गूंज

Update: 2025-08-04 02:35 GMT


भीलवाड़ा (हलचल)।

सावन मास के अंतिम सोमवार को आज शहर और जिले के प्रमुख शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हरणी महादेव मंदिर में तड़के से ही शिवभक्तों की लंबी कतारें लग गईं और "हर हर महादेव", "बम बम भोले" की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। वहा मेले जैसा माहौल हे।

श्रद्धालु बड़ी संख्या में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना में लीन दिखे। पूजा सामग्री चढ़ाने के साथ ही भक्तों ने शिवजी से सुख-समृद्धि की कामनाएं कीं। मंदिर ट्रस्टी महादेव जाट ने बताया कि आज दिनभर श्रद्धालुओं की रेलमपेल बनी रहेगी, जिसे देखते हुए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

कांवड़ यात्रा में उत्साह

पूर्व मंत्री रामलाल जाट की कांवड़ यात्रा को लेकर भी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। साथ ही अन्य कांवड़िये भी दूर-दूर से हरणी महादेव पहुंच रहे हैं और गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और जलपान की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गई है।

जिलेभर में शिवभक्ति का उल्लास

शहर के पातोला महादेव और जिले के प्रसिद्ध तिलस्वां महादेव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। तिलस्वां ट्रस्ट के सचिव मांगीलाल धाकड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

मेले जैसा माहौल

हरणी महादेव मंदिर परिसर में आज मेले जैसा माहौल नजर आया। बच्चों के लिए झूले, चकरी और अन्य मनोरंजन साधन लगे हैं, वहीं खाद्य सामग्री की कई दुकानें जैसे कुल्फी, चाट, पकौड़ी, शिकंजी और मिठाइयाँ श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

सावन के इस पावन सोमवार को शिवभक्ति के इस जनसैलाब ने एक बार फिर साबित किया कि आस्था की डोर हर दिल को एक सूत्र में बांधती है।

Similar News

शुद्ध आहार अभियान में बड़ी कार्रवाई:: 43 हजार लीटर से अधिक घी सीज, मिलावट के संदेह में जब्त