रायपुर पुलिस श्मशान से ले आई शव,: बेटे ने बताया मौत को संदिग्ध, मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

Update: 2025-09-08 14:45 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बुजुर्ग के शव को अंतिम संस्कार से पहले ही पुलिस श्मशान घाट से वापस ले आई। यह कार्रवाई तब की गई जब मृतक के बेटे ने पिता की मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मेडिकबल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

रायपुर थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर ने बताया कि, सगरेव निवासी ज्ञानचंद व जमनालाल गुर्जर के पिता मियांराम गुर्जर 70 की मौत हो गई थी।शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाया गया। इस बीच, एक बेटे ज्ञानचंद गुर्जर को पिता की मौत पर शंका हुई। ज्ञानचंद रायपुर थाने पहुंचा और पिता मियांराम की मौत को संदिग्ध बताते हुये उनके साथ किसी अप्रिय घटना होने की बात कहकर जांच  की मांग की।

पुलिस की टीम श्मशान पहुंची

ज्ञानचंद की शिकायत पर पुलिस की टीम श्मशान पहुंची और श्मशान में मौजूद परिजनों व ग्रामीणों से समझाइश कर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रोक दिया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर सीएचसी रायपुर ले गई और मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया । थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि यह कार्रवाई मृतक के पुत्र ज्ञानचंद की शिकायत पर की गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। 

Similar News