अवैध वसुली करने के लिये धमकाने और अवैध कब्जा करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

Update: 2025-09-09 14:31 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की रायपुर थाना पुलिस ने अवैध वसुली करने के लिए धमकाने व अवैध कब्जा करने वाले दो आरोपितों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

रायपुर थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर ने बताया कि कोशिथल के प्रहलाद सिंह पुत्र गोवर्धनसिंह राजपूत व कन्हैयालाल पुत्र मोतीलाल माली के खिलाफ कोशिथल में दुकानदारों से अवैध वसूली करने व जमीनों पर अतिक्रमण करने के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस संबंध में आठ सितंबर को कोशिथल के ग्रामीणों ने एसडीएम रायपुर व पुलिस थाने पर ज्ञापन दिया था। इस पर पुलिस ने प्रहलाद सिंह व कन्हैयालाल माली को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।  

Similar News