बीकानेर में सनसनी: कांग्रेस नेता और व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Update: 2025-09-10 04:55 GMT

बीकानेर। शहर के सादुलगंज क्षेत्र में मंगलवार अलसुबह हुई फायरिंग से दहशत फैल गई। यह फायरिंग व्यापारी सुखदेव चायल और उनके भाई, कांग्रेस नेता धनपत चायल के घर पर की गई। सुबह करीब 4 बजे के बाद अज्ञात बदमाशों ने सात राउंड फायर किए। घर के कांच टूट गए और दीवारों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दिए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

---

सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो युवक

घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो युवक हेलमेट पहनकर बाइक पर आते दिखाई दिए। फुटेज में उनके द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग और गोलियों की आवाज भी साफ सुनाई दी।

5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी

कांग्रेस नेता धनपत चायल, जो बीकानेर यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष रह चुके हैं, ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें फोन आया था। कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। कॉलर ने यह भी धमकी दी थी कि उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और रकम न देने पर जान से मार दिया जाएगा।


पुलिस ने दो दिन पहले पकड़े थे गुर्गे

फायरिंग की इस वारदात से ठीक दो दिन पहले बीकानेर पुलिस ने मुकता प्रसाद नगर क्षेत्र से दो बदमाशों को हथियारों समेत पकड़ा था। उनके पास से चार पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई थी। तब पुलिस ने दावा किया था कि ये रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे हैं और किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे थे।

अब चायल परिवार के घर पर हुई फायरिंग को बदमाशों ने पुलिस कार्रवाई का जवाब माना जा रहा है।

---

पुलिस ने कहा – जल्द पकड़ेंगे शूटर

एसपी कार्यालय ने बताया कि फुटेज और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और शहर में नाकाबंदी कर शूटरों की तलाश जारी है।


Similar News