शक्करगढ़ पुलिस बेपरवाह, खजूरी के बाद अब केसरपुरा गांव बना चोरों का निशान, दिनदहाड़े मकान में दिखाएं हाथ

Update: 2025-09-14 17:44 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शक्करगढ़ थाना इलाका में चोर लगातार दस्तक देकर एक के बाद एक चोरी की वार्ता दुकान नाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस बेपरवाह नजर आ रही है। यही वजह है कि खजूरी के बाद आज चोरों ने केसरपुरा में तीन दहाड़े मकान को निशाना बनाकर चांदी के जेवर चुरा लिए। ग्रामीणों का कहना है कि इस वारदात को बिना नंबरी बाइक चाहे तीन बदमाशों ने अंजाम दिया ।इससे पहले ये बदमाश बूंदी जिले में एक अन्य मकान को निशाना बना कर आए थे।

मिली जानकारी के अनुसार शक्करगढ़ थाना सर्कल में केसरपुरा गांव में रजवास मार्ग पर एक मकान रविवार को सुना था दोपहर करीब 3:30 बजे बिना नंबरी बाइक से आए तीन बदमाशों ने इस सूने मकान को निशाना बनाते हुए ताले तोड़ दिए और मकान में रखे बक्से से डेढ़ किलो चांदी की कनकती चुरा ली। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने में सफल रहे। सूत्रों का कहना है कि ये ही बदमाश केसरपुरा से पहले बूंदी जिले के ओवन गांव के एक मकान में चोरी करने के बाद आए थे। यानी कि कुछ घंटे में इन बदमाशों ने दो जिलों में चोरी की दो वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया। शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में बढ़ती वारदातों से ग्रामीण दहशत में है। उल्लेखनीय कि इससे एक दिन पहले ही चोरों ने शक्करगढ़ थाने के ही खजूरी गांव में तीन मकान पर धावा बोला था।

Similar News