3 महीने पहले डमी कैंडिडेट बनकर दी थी परीक्षा: -अब भीलवाड़ा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फोटो मैच और फिंगरप्रिंट से आया पकड़ में

Update: 2025-09-15 02:20 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में कॉन्स्टेबल भर्ती के दूसरे दिन रविवार को एग्जाम देने आये एक डमी कैंडिडेट को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस का कहना है कि यह युवक तीन महीने पहले प्री डीएलडी एग्जाम में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठा था।

दरअसल, रविवार को शहर के सेठ मुरलीधर मानसिंह का गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। धौलपुर के जिले का रहने वाला सुनील कुमार गुर्जर एआई के जरिए पकड़ में आया।

ऐसे पकड़ में आया सुनील गुर्जर

कोतवाली थाना‌ पुलिस ने बताया कि पुलिस महानिदेशक जयपुर से सूचना मिली की थी कि सुनील कुमार गुर्जर नाम का एक व्यक्ति जो सेठ मुरलीधर मानसिंहका गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एग्जाम दे रहा।

इसका बायोमेट्रिक कैप्चर और फोटो मिलान किया गया तो उसे पता चला कि इस केंडिडेट ने 1 जून 2025 को कोटा वर्धमान विश्वविद्यालय द्वारा इसी साल 1 जून को हुए डीएलईडी एग्जाम में दीपक कुमार गुर्जर के नाम से शामिल हुआ था।

ये परीक्षा उसने भरतपुर के मथुरा गेट स्थित सरस्वती प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में दी थी। अब ये भीलवाड़ा में सुनील कुमार के नाम से ही एग्जाम देने आया है।ये परीक्षा उसने भरतपुर के मथुरा गेट स्थित सरस्वती प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में दी थी। अब ये भीलवाड़ा में सुनील कुमार के नाम से ही एग्जाम देने आया है।

पूछताछ में खोला राज, बोला- दीपक के नाम दी थी परीक्षा

भीलवाड़ा की कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस पर डीएसटी टीम के साथ सेंटर पर पहुंचे। शाम को एग्जाम पूरा होने के बाद उसे पकड़ा और पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि गांव के ही दीपक कुमार नाम के युवक के कहने पर वह परीक्षा में बैठा था। इसके लिए उसने रुपए भी लिए थे। मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाने का था, जिसके चलते स्थानीय कोतवाली पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर उसे भरतपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।

,

Similar News