भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के लोडियाणा गांव में गुरुवार को एक बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीगोद थाना पुलिस ने बताया कि सुखलाल बागरिया गुरुवार को बकरियां चराने के लिए गोवटा बांध की ओर गया था। घर पर उसका बेटा रतनलाल 20 था। दोपहर में सुखलाल ने बेटे को फोन किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की। इसके चलते सुखलाल घर लौटा। उसे बेटे की बाइक व चप्पल बाहर पड़ी मिली। अंदर जाकर देखा तो रतन लाल रस्सीे के फंदे से पंखे पर झुलता मिला। यह देखकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बीगोद थाने पर सूचना दी। दीवान मांगीलाल माली व कांस्टेबल बुधाराम मौके पर पहुंचे और रतन को फंदे से उतार कर बीगोद अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है।