सुरक्षा गार्डों पर हमला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Update: 2025-09-17 15:30 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिंदल सॉ लिमिटेड के माइनिंग इलाके में गश्त कर रहे चार सुरक्षा गार्डों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना को लेकर पुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुर थाने के एएसआई ताराचंद यादव ने बताया कि हमले की रिपोर्ट इंचार्ज राकेश सुथार ने दर्ज करवाई। एएसआई ने बताया कि जिंदल सॉ लिमिटेड के पांसल डांग क्षेत्र स्थित माइनिंग इलाके में मंगलवार रात करीब नौ बजे सुरक्षा गार्ड हिमालय, परमवीर, दुर्गासिंह व लोकेंद्र ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान कमलेश ढोली, रतन भील, कालू भील व सांवर भील नामक व्यक्ति अन्य लोगों के साथ जबरन माइनिंग इलाके में घुसे और चारों सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News