भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में 2 किसानों की खेत पर करंट लगने से, जबकि सर्पदंश से महिला की मौत हो गई।
दीवान सत्यनारायण चाष्टा ने बताया कि शंभुगढ़ निवासी अमरचंद 57 पुत्र बालूराम रैगर को खेत पर मोटर चलाते समय स्टार्टर से करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसी तरह एक अन्य घटना फूलियाकलां थाना इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि जोरा का खेड़ा निवासी तेजू पुत्र ऊंकार गुर्जर की करंट लगने से मौत हो गई।
उधर, जहाजपुर थाने के सरसिया स्मेल का भाटा निवासी सोजीराम मीणा व उनकी पत्नी कैलाशी देवी गुरुवार को फसल की रखवाली करने खेत पर गये। रात में दंपती खेत पर बनी टपरी में सो रहे थे। नौ-दस बजे के बीच कैलाशी देवी को सांप ने डस लिया। उसे पहले जहाजपुर ले जाया गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही कैलाशी ने दम तोड़ दिया।