भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जबकि दो अन्य महिलाओं की हादसों में मौत हो गई।
मांडल थाने के दीवान शिवलाल ने बताया कि रघुनाथपुरा निवासी माया 35 पत्नी जितेंद्र कुमावत ने शुक्रवार को नोहरे में स्थित टीनशेड की एंगल पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का पता, सास-ससुर के नोहरे में जाने पर चला। बहू को फंदे से झुलता देखकर सास-ससुर की चीत्कार फूट पड़ी। आस-पास के लोग मौके पर जुट गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के पीहर कोडलाई से परिजनों को मौके पर बुलाया। मृतका के भाई सांवर आदि के आने पर शव को फंदे से उतार कर राजकीय अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृतका दो बच्चों की मां थी। उसका पति जितेंद्र गुजरात में काम करता है। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। हादसे की रिपोर्ट मृतका के ससुर प्रभुलाल पुत्र कनीराम कुमावत ने पुलिस को दी।
इसी तरह एक अन्य घटना शंभुगढ़ थाना सर्किल के भैंरूखेड़ा में हुई। दीवान सत्यनारायण चाष्टा ने बताया कि भैंरूखेड़ा निवासी नौसरी 54 पत्नी नारायण गुर्जर आज गांव में ही सरकारी कुई से पानी लेने गई, जहां पैर फिसलने से वह अंदर जा गिरी और डूबने से उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना बागौर थाना इलाके से सामने आई है। एएसआई गणपत सिंह के अनुसार, आमली निवासी कमला 49 पत्नी दलीचंद तेली शुक्रवार सुबह अपने बेटे किशनलाल के साथ अपने गांव से लादवास जा रही थी। वहां उसे परिचित किसी महिला की मौत होने से शोक व्यक्त करना था। मां-बेटे बाइक से बाज्याखेड़ी मोड़ पर पहुंचे थे कि कमला, अचानक बाइक से गिर पड़ी,। कमला की ट्रेलर के टायर तले कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इन घटनाओं की जांच कर रही है।