भीलवाड़ा-अवैध गारनेट परिवहन का भंडाफोड़,: डंपर व एस्कॉर्ट करती स्कॉर्पियो जब्त ,एक चालक गिरफ्तार, दूसरा फरार
भीलवाड़ा बीएचएन।जिले में खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए पारोली थाना पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बिना नंबरी डंपर को अवैध गारनेट ले जाते हुए पकड़ा है, साथ ही एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया। इस दौरान डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि स्कॉर्पियो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
कैसे हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश और एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देशन में अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पारोली थाना प्रभारी प्रभातीलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम दांतड़ा चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी। तभी दांतड़ा की ओर से एक संदिग्ध बिना नंबरी डंपर गारनेट से लदा आता दिखाई दिया।
पुलिस ने डंपर को रोका तो उसके साथ आगे चल रही स्कॉर्पियो भी पकड़ में आई। हालांकि, स्कॉर्पियो चालक मौके से भाग गया। पूछताछ में डंपर चालक की पहचान प्रहलाद (24) पुत्र शंकरलाल सुथार, निवासी गाडरीखेड़ा के रूप में हुई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रभातीलाल के साथ दीवान गोपाललाल , कांस्टेबल बजरंग, गुलाबचंद, धर्मेंद्र सिंह व चालक राजेश शामिल रहे।
खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा
अवैध खनन और परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच यह कार्रवाई खनन माफियाओं को बड़ा संदेश है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब ऐसे नेटवर्क को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
