सडक़ हादसा-एक और घायल ने उदयपुर में तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढक़र हुई चार
भीलवाड़ा बीएचएन। कोटा रोड पर रुपाहेली चौराहे के नजदीक सोमवार रात हुये सडक़ हादसे में घायल एक और युवक ने उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढक़र चार हो गई।
सदर थाने के दीवान जगदीश शर्मा के अनुसार, तेली मोहल्ला नसीराबाद निवासी रमेश प्रजापत का बेटा भास्कर उर्फ सूरज (20) अपने दोस्त सूरज बैरवा (21) और राहुल व्यास (19) के साथ रविवार देर रात बाइक से जोगणियां माता के दर्शन के लिए जा रहा था। रात करीब 11 बजे रूपाहेली चौराहे पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राहुल व्यास, भास्कर उर्फ सूरज व दूसरी बाइक पर सवार कारोई थाने के ओझागर गांव निवासी भोलीराम सैन (36) की मौत हो गई थी। हादसे में घायल काछोला हाल बाबाधाम के पास रहने वाले सूरज पुत्र कैलाशचंद्र बैरवा को उदयपुर रैफर किया गया, जहां बुधवार को सूरज ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे में घायल सुखदेव गुर्जर (39) का उपचार किया जा रहा है।