चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर भीषण हादसा:: चलती ईको वैन में आग, बिजनेसमैन की जिंदा जलकर मौत

Update: 2025-11-16 17:30 GMT




चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर रविवार रात एक अत्यंत दुखद दुर्घटना में चलती ईको गाड़ी में अचानक आग लगने से उसमें सवार एक व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि बिजनेसमैन को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी गाड़ी के भीतर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।



 

यह घटना भादसोड़ा थाना क्षेत्र के नपानिया में रविवार शाम लगभग 8 बजे हुई। मृतक की पहचान अंबालाल (35) पुत्र कन्हैया लाल (निवासी सिंहपुर) के रूप में हुई है, जो जेसीबी गाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट का व्यवसाय करते थे।

थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि ईको गाड़ी उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की तरफ आ रही थी। इसी दौरान उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद गेट लॉक हो जाने के कारण अंबालाल बाहर नहीं निकल पाए और उनकी जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गाड़ी के नंबर के आधार पर की गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तुरंत कंट्रोल रूम को इस हादसे की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी। पुलिस ने जले हुए शव को गाड़ी से निकालकर स्थानीय हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है और अब आग लगने के कारणों की जांच कर रही है तथा मृतक के परिजनों को सूचना देने में जुटी है।

Tags:    

Similar News