मस्जिद की बाउंड्री वॉल की खुदाई में भगवान राम की प्रतिमा मिली, दोनों समुदायों में तनाव; पुलिस मौके पर तैनात
सागर।
जिले की बंडा तहसील के पापेड़ गांव में मस्जिद की बाउंड्री वॉल की खुदाई के दौरान भगवान राम की एक प्रतिमा मिलने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। प्रतिमा मिलने की खबर फैलते ही हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद कुछ ही देर में मुस्लिम समाज के लोग भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
हिंदू संगठन ने की मंदिर बनाने की मांग
प्रतिमा मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने भगवान राम का अभिषेक किया और चबूतरा बनाकर अस्थायी रूप से प्रतिमा की स्थापना कर दी। संगठनों का कहना है कि जहां प्रतिमा मिली है, वहां पूर्व में मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया गया था। उनकी मांग है कि इस स्थान पर मंदिर पुनः बनाया जाए।
मौके पर तनाव, प्रशासन सतर्क
स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और दोनों समुदायों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
जांच जारी
बाउंड्री वॉल की खुदाई में प्रतिमा कैसे मिली और यह कितनी पुरानी है, इसे लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।