“दिल्ली–अहमदाबाद उड़ान में धुएं का अलर्ट, एयर इंडिया फ्लाइट वापस लौटाई गई”

Update: 2025-11-27 23:51 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को उस समय आपात स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा, जब विमान के कार्गो कम्पार्टमेंट में संदिग्ध धुएं की चेतावनी मिली। यह घटना शुक्रवार सुबह सामने आई, जिसके बाद एयरपोर्ट पर तत्काल सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए।

सूचना मिलते ही पायलट ने कंट्रोल रूम से संपर्क कर विमान को वापस दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) की ओर मोड़ दिया। एयर इंडिया की फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग की और दमकल व सुरक्षा टीमों ने मौके पर पहुंचकर पूरा निरीक्षण शुरू किया।

सभी यात्री और क्रू सुरक्षित

एयर इंडिया के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया और उन्हें आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।

विमान की जांच जारी

कार्गो सेक्शन में मिले धुएं के संकेतों की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम गहन जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, विमान को सेवा में नहीं लिया जाएगा।

अधिकारियों का बयान

एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि ऐसी स्थितियों में त्वरित निर्णय और मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं के कारण किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना टल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धुआं किस वजह से उत्पन्न हुआ, यह स्पष्ट नहीं है।


Tags:    

Similar News