भीलवाड़ा बीएचएन। सांगानेर की एक युवती ने सात लोगों पर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप में अदालत के इस्तगासे से सुभाषनगर थाने में केस दर्ज करवाया है।
सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद मीणा ने बताया कि सांगानेर की रशीदा बानू पुत्री मोहम्मद सफी ने मनीष, सुमित्रा, नूरजहां, रईश, कमला जैन, कंचन व उमेश के खिलाफ कोर्ट के इस्तगासे से रिपोर्ट दर्ज करवाई। रशीदा ने बताया कि उनकी सांगानेर क्षेत्र में दस बीघा भूमि है। इस भूमि की फर्जी रजिस्ट्री फर्जी महिलाओं को खड़ा कर करवा दी गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।