भीलवाड़ा बीएचएन। फार्म पोंड की सफाई के दौरान मंगलवार को हादसा हो गया। दरअसल, सफाई के दौरान अचानक दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबने से पश्चिम बंगाल के युवक की मौत हो गई। कारोई थाना इलाके में यह घटना घटी।
दीवान मुकेश कुमार ने बताया कि मेघरास चौराहा से माकडिय़ा के बीच प्रकाश तांतेड़ का खेत है। जहां बने फार्म पोंड की मंगलवार की दोपहर सफाई की जा रही थी। इस दौरान फार्म पोंड की दीवार ढह गई, जिसका मलबा पोंड में मौजूद पश्चिम बंगाल निवासी काजम अली 36 पुत्र अब्दुल कासिम पर जा गिरा। मलबे में दबने से उसकी मौत हो गई। शव को गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुये मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस का कहना है कि काजम अली ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहा था।